low price electric scooter in india 2022

low price electric scooter in india 2022 


अगर आप भी एक कम बजट मैं एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए है जो आपको काफी पसंद आने वाली है इस लिस्ट हमनें उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लिया है जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख से कम है।  तथा ये सभी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर  होंगी।


low price electric scooter
image by googal



  • Okinwa praise pro ये जापानी कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79845 एक्स शोरूम प्राइस है इसमें खास चीज ये है ये आपको कम प्राइस में एक अच्छे स्पेसिफिकेशन देती है। इसकी रेंज 85 किलोमीटर की है टॉप स्पीड इसकी 58 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 


इस स्कूटर में बीएलडीसी का 1000 वॉट का मोटर दिया praise pro की पिक पावर 2500 वॉट की है इसकी बैट्री को चार्ज होने 2 से 3 घंटे लगते है खास बात इसमें यह है की इसमें आपको, इसकी बैट्री और मोटर पर 3 साल तक की वारंटी दी जाती है। 

  • epluto 7g, Pure ev का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर  आपको 86999 रूपये मैं देखने को मिल जाता है, जोकि इसका एक्स शोरूम प्राइस है, इसमें 1.5 किलोवॉट की मोटर लगी है जिससे इसको 2.2 किलोवॉट की पिक पावर मिलती है। टॉप स्पीड इसकी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसकी रेंज 90 से 120 किलोमीटर तक की आती है। 

  • epluto 7g  5 सेकेंड 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने मैं कामयाब है ये स्कूटर सभी बेसिक फीचर के साथ आता है  ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कॉलर ऑप्शन मैं आता है। 

  • ampere manguns ex की प्राइस जीएसटी और सब्सिडी मिला कर इसकी प्राइस 71999 रूपये है manguns ex मैं 1200 वॉट की मोटर है पिक पावर इसकी 2100 वॉट तक की है इसकी टॉप स्पीड औसत 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है तथा इसकी रेंज 121 किलोमीटर की है 

इसका चार्जिंग टाइम 6 से 7 घंटे का है ये स्कूटर 3 कॉलर ऑप्शन के साथ आता है। 

  • hero optima hx dual battary की एक्स शोरूम प्राइस ₹ 65,640  है जो की काफी अच्छी कीमत है इसकी मोटर की पावर 550 वॉट की है और पिक पावर 1200 वॉट है। टॉप स्पीड इसकी 42 किलोमीटर प्रति घंटा तथा इसकी रेंज 122 किलोमीटर की है। साथ ही इसमें आपको स्कूटर और इसकी बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी भी दी गई है। 

  • ampere electric scooter zeal ex ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 65999 रूपये मैं मिल जायेगा अगर आप एक बजट मे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हो तो, आपको 4 कॉलर ऑप्शन zeal ex स्कूटर मिल जायेगा इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर और रेंज 75 किलोमीटर की है। तथा इसमें 1200 वॉट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है। Zeal ex की बैटरी पर आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है। 

  • ridge+ ओकिनवा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 70935 रूपये एक्स शोरूम है इसकी मोटर की पावर 800 वॉट है इसकी पिक पावर 1700 वॉट की है ridge plus की रेंज 84 किलोमीटर और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर की है चार्जिंग टाइम इसका 2 से 3 घंटे का है। इसकी बैट्री पर 3 साल की वारंटी दी जाती है 

  • faast f4 okaya के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 89999 रूपये है इसकी मोटर की पावर 1200 वॉट और पिक पावर 2500 वॉट है इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी रेंज 150 से 200 किलोमीटर तक की है। 


  • Ola S1 ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आप सभी जानते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पावर और रेंज के लिए जाने जाते है इस लिस्ट मे ola के ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया गया है क्योंकि ये स्कूटर आपको 99999 रूपये में मिलता है। इस स्कूटर को आप 499 रूपये देकर ओला के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है 

अगर इसके कुछ खास बाते को जाने तो इसमें आपको टॉप स्पीड 90 किलमीटर प्रति आर की टॉप स्पीड मिलता है ये स्कूटर 3.6 से सेकेंड में 40 की स्पीड पकड़ लेगी, ola S1 सिंगल चार्ज में आपको 181 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करती हैं। 

इस स्कूटर में बेहतरीन और पावरपुल मोटर लगा है इसमें जो मोटर की पिक पावर हैं वो 8.5 किलोवॉट तक की पावर को जेनरेट करने की क्षमता रखता है। और इसका  पिक टॉर्क 58 न्यूटन मीटर तक का है जो की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों मैं सबसे बेहतर है

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने