TVS iQube Price, Range, Images, Specifications, hindi

आज हम बात करने वाले हैं TVs iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे पहले बात करने वाले हैं हम इस के डिजाइन की

लुक एंड डिजाइन:- देखिए डिजाइन आपको नॉर्मल जो पेट्रोल स्कूटर की तरह आती हैं उसकी तरह देखने को मिल जाएगा TVS iqube यह आपको को कतई फील नहीं होने देगा कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है मतलब यह चीज अच्छी हो जाती है कि ज्यादातर कंपनियां  इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही उनमें अलग से फीलिंग आती है, इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली, लेकिन इसमें यह बात नहीं है जो की अच्छी बात हो जाती है क्यों की इसका डिजाइन ही काफी बेहतर नजर आता है 
TVs iqube 
Tvs iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट से ,काफी अच्छा लुक नजर आता है इसका
  • फ्रंट में जो लाइट दी गई वह रात में काफी अच्छा नजर आता है इसमें, फ्रंट मैं भी अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है इस मैं बैग भी रख सकते है 
  • इसमें इंडिकेटर दिए गए हैं वह एलईडी के साथ ही आ जाता है
  • अभी tvs iqube सिंगल कलर में आता है
  • इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील आ जाता है ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और फ्रंट में इसमें डिस ब्रेक भी आ जाता है
  • इसमें बूट स्पेस भी काफ़ी मिलता है बूट स्पेस के अंदर आपको एलईडी लाइट मिलती है इसमें आप हेलमेट भी रख सकते है बूट स्पेस के अंदर आपको यूएसबी चार्जर भी मिल जाता है जिस से मोबाइल चार्ज कर सकते है साइड मैं इसमें iqube बैच नजर आता है जो इसे और मैं और भी अट्रैक्टिव लुक देता है ये स्कूटर फुल्ली फीचर लोडेड आ जाता है 
  • शीट की बात करें तो इसमें काफी चौड़ी सीट दी गयी है दो लोग आराम से बैठ सकते है
Tvs iqube डैशबोर्ड :-इसकी डिस्प्ले काफी कलर फुल आती है 

Tvs iqube scooter वेरिएंट :-इसमें 2 पैक्स मिल जाते हैं एक बेसिक पैक मिल जाता और 1 एडवांस मिल जाता है, एडवांस पैक मैं कम्पनी कई सारे एडवांस फीचर भी उपलब्ध कराती है, जैसे टर्न बाय टर्न नेवीगशन सिस्टम, और लाइव ट्रैकिंग, रिमोट लाइव चार्जिंग स्टेटस , पाटनर चार्जिंग स्टेशन, यानी की कहा कहा चार्जिंग स्टेशन है साथ ही इसके पार्टनर कंपनी के चार्जिग स्टेशन कहा है इस तरह के कुछ खास फीचर इस मैं मिल जाते है 

अगर इसमें बेसिक पैक की बात करो तो इसमें स्मार्टफोन सिग्नल, स्टेटस ,बैटरी की लेबल ,इनकमिंग ,कॉल अलर्ट, मैसेज, नोटिफिकेशन, डू नॉट डिस्टर्ब, ओवर स्पीड अलर्ट ,कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं और यह सारे फीचर एडवांस में भी देखने को मिल जाते हैं iqube अभी इंडिया के 5 शहरों में उपलब्ध है 
  • दिल्ली
  •  पुणे 
  • बेंगलुरु 
  • चेन्नई 
  • कोयंबटूर
मोड्स :-इसमें आपको दो मोड मिल जाते हैं इको एंड पावर मोड्स

मोटर की पावर :-इस मैं दिए गए 4.4 किलो वॉट की मोटर काफी शांत है यानी की यह बिलकुल भी शोर नही करती हैं 0 से 40 की स्पीड यह मात्र 4 सेकेंड मैं पकड़ लेता है  जिसको हम एक जबरदस्त पावर मान सकते है फिर चाहे आप इसे इको मोड में या पावर मोड में चलाएं अगर आपको ज्यादा तेज चलाना है तो आप पावर मोड सिलेक्ट कर सकते हैं और अगर आपको नॉर्मल ही चलाना है तो आप इको मोड मैं जा सकते हैं इन दोनों ही मोड में इनिशियल पिकअप काफी अच्छा मिल जाता है

Tvs iqube की टॉप स्पीड:- पावर मोड में इसकी मैक्सिमम स्पीड 78 किलोमीटर per hour कंपनी दावा करती है और अगर आप इको मोड में जाते हैं तो 45 किलोमीटर per hour की स्पीड का दावा करती है 

Tvs iqube की बैट्री :-इस मैं बैट्री पैक li-ion की बैट्री पैक दिया गया है 

चार्जिग और रेंज :-इस स्कूटर को आप 60 मिनट में चार्ज करके 15 से 20 किलोमीटर तक चला सकते हैं अगर आप इस स्कूटर को इको मोड में चलाते हैं तो वन टाइम चार्ज में यह स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज होगी 
इसकी बैटरी 0 से 100  फुल चार्ज होने में 7 घंटे लग जाते हैं, अगर स्कूटर की बैटरी फुल हो जाती है तो इसमें ऑटो कट ऑफ का विकल्प भी दिया गया है

वारंटी:- कंपनी इसकी बैट्री पर 3 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी भी देती है 

Tvs iqube scooter की कीमत :-कंपनी ने इसका प्राइस ₹110506 रखा है 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने