fame 2 subsidy yojana electric vehicle

दोस्तो आज हम बात करने वाले है  Fame 2 subsidy के बारे मैं यह क्या है और जानेंगे की यह सब्सिडी किस चीज़ पर दी जाती है उस से पहले ये जाना जरूरी है Subsidy क्या होती है

Subsidy क्या होती है | what is subsidy

Subsidy मुख्य रूप से एक अंग्रेजी का शब्द है जिसे हिंदी मैं राजसहायता कहते हैं सरकार द्वारा जब किसी संस्था या व्यक्ति और व्यापार को इसके द्वारा दिया जाने वाला लाभ है

सरल शब्दों मैं सरकार जब किसी महत्वपूर्ण वास्तुओ पर आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है और उस योजना से वस्तुओं को कम कीमत मैं उपलब्ध करवाना होता है Government subsidy दो प्रकार से दी जाती है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से

Subsidy example | Subsidy in india

  • जल जीवन योजना
  • Food subsidy
  • Urea subsidy
आदि अनेकों subsidy के उदाहरण है जो सरकार द्वारा समय समय पर चलाई गई हैं

What is fame 2 subsidy yojana क्या हैं

सरकार द्वारा इलैक्ट्रिक व्हीकल पर दी जाने वाली सब्सिडी है यह इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को 1 अप्रैल 2019 को लाया गया 

fame 2 subsidy


इसका उद्देश्य इलैक्ट्रिक व्हीकल की लागत को कम करना है जिस से की आम जनता तक इसको पहुंचाया जाए
fame 2 subsidy इलैक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, कार, बस सभी इलैक्ट्रिक वाहनों पर दी जाती हैं और 
यह subsidy लिथियम आयन बैटरी वाली व्हीकल पर दी जाती है

इस subsidy के लिए इलैक्ट्रिक व्हीकल के लिए Eligibility criteria रखी गई है
जैसे की इलैक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर की मिनिमम रेंज 80 किलोमीटर होनी चाहिए मिनिमम टॉप स्पीड 40 किलोमीटर की होनी चाइए ऐसे ही कुछ अन्य एलिजिबिलिटी रखी गई है

Fame 2 subsidy amount

इस योजना में इलैक्ट्रिक व्हीकल के बैट्री के पर किलोवॉट 15000₹ के हिसाब से इसकी गणना की जाती है
जैसे किसी 2 व्हीलर्स इलैक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री  2 kwh है तो इस पर 2 kwh × 15000 = 30000 के हिसाब से subsidy दी जाती हैं
इस समय काफी कम ev कंपनिया जो इस तरह ev पर subsidy देती है

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने