Electric car advantage in hindi

Electric car advantage in hindi 2021

दोस्तों अगर हम इलेक्ट्रिक कार के एडवांटेज की बात करें तो ऐसे बहुत से एडवांटेज है इलेक्ट्रिक कार के जिन्हें हम इस पोस्ट में डिस्कस करेंगे

Electric car advantage in hindi 2021
image by googal
 

इलेक्ट्रिक कार का एडवांटेज;-

  • ये तो हम सभी को पता है की इलैक्ट्रिक कर इलैक्ट्रिक पर चलती है और इससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और इसका मेंटेनेंस का खर्च भी कम आता है या कहे की ना के बराबर इलेक्ट्रिक कार मेंटेनेंस का खर्च होता है 
  • इलेक्ट्रिक कारें कम दूरी के अधिक उपयोगी साबित होती हैं क्योंकि इनकी रेंज नॉर्मल 250 किलोमीटर तक होती है इसलिए यह कम दूरी के लिए अधिक उपयोगी साबित होती है
  • इलेक्ट्रिक कार बिजली से चलती है तो उनका खर्चा भी काम आता है और पेट्रोल का खर्चा भी नहीं करना पड़ता है पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार कम खर्चा करवाती है
  • इलेक्ट्रिक कार का खर्चा 15 से 25 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का एक बार चार्ज के लिए होता है जो की 1 लीटर पेट्रोल से कम है 
  • इलेक्ट्रिक कार का एडवांटेज यह भी कह सकते है की अब भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का है और धीरे धीरे सभी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और ज्यादा बनाने की ओर ध्यान दे रही हैं
  • इलेक्ट्रिक कारों की टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में सभी लोग पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक कारों का यूज करेंगे इन इलेक्ट्रिक कारों को अपग्रेड किया जाएगा और इन्हें पेट्रोल कारों की टक्कर का बनाया जाएगा
इलैक्ट्रिक कार की डिसएडवांटेज:-

  •  सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यह है कि इलेक्ट्रिक कार महंगा होता है पेट्रोल और डीजल के कंपैरिजन में इसका रीजन यह होता है की इनके बैटरी टेक्नोलॉजी बहुत महंगी होती है इस लिए इलैक्ट्रिक कार में यह सबसे बड़ा डिसएडवांटेज निकल कर आता है 
  • इलेक्ट्रिक कार की li ion बैटरी बहुत महंगी होती हैं इसलिए कार का प्राइस भी बहुत बढ़ जाता है
  • इलेक्ट्रिक कार की एक बड़ी डिसएडवांटेज यह भी है कि इलेक्ट्रिक कार चार्ज होने में बहुत समय लेता है अगर एक फास्ट चार्जर से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जाता है तो लगभग लगा वह भी डेढ़ घंटे का समय ले लेती है जबकि पेट्रोल कारे 1 मिनट में पेट्रोल भर के चलने के लिए तैयार हो जाती हैं तो एक डिसएडवांटेज यह भी सामने आता है                                                                                                                             
  •  इनमें रेंज काफी कम होता है जिससे कि लंबे सफर में जाने के लिए यह कार कम उपयोगी साबित होती हैं जबकि पैट्रोल कार इन से अधिक उपयोगी साबित होती हैं क्योंकि अगर चार्ज करने लग गए तो 1 से 2घंटा का समय लग सकता है

  • नॉर्मल एक बजट की इलेक्ट्रिक कार की रेंज 250 किलोमीटर तक होती है जोगी कम साबित हो सकती है ज्यादा रेंज वाली कारें काफी महंगी होती है 
  • इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की कमी एक और डिसएडवांटेज हो सकता है इसका

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने