Tesla Model S Review 2021

Tesla Model S Review 2021

आज हम बात करने वाले हैं tesla model s की इलेक्ट्रिक कार का चलन टेक्स्ला ने शुरू किया था टेक्स्ला को देखते देखते अब धीरे-धीरे सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार का वर्जन मार्केट मैं निकालने लग गई है और बात करेंगे इसकी इंडिया में आने की चांचेस की और बात करेंगे इसमें क्या-क्या चीजें हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Tesla Model S Review 2021


लुक एंड डिजाइन:- यह कार दिखने मैं काफी सुंदर दिखती है  इसके हर तरफ कैमरा और सेंसर लगे हैं यह काफी अट्रैक्टिव नजर आता है जब भी यह कार रोड पर चलती है तो लोग इस मुड़ मुड़ कर देखेंगे जरूर फ्रंट में शानदार हैडलाइट्स मिल जाती हैं और टर्निंग इंडिकेटर भी मिल जाता है और फ्रंट में इसमें पार्किंग सेंसर भी दिया गया है Tesla Model S से ही टेक्स्ला काफी फेमस हो गई थी इसमें 21 इंच के व्हील हैं इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है
 
Tesla Model S Review 2021


Tesla Model S खास फीचर :-टेक्स्ला के कार इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ ही ड्राइवरलेस भी होती हैं  गाड़ी के अंदर आपको एक 17 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिस से पूरी कार को कंट्रोल कर सकते है जैसे की कार की मिरर, हेड लाइट, इसकी मदद से सस्पेंशन कंट्रोल कर सकते , और ड्राइविंग से जुड़े सभी सेटिंग कर सकते है , स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जाता है और नेवीगेशन , सेफ्टी, सिक्योरिटी, टेंपरेचर कंट्रोल,म्यूजिक, कैमरा, एनर्जी,कैलेंडर , एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाईफाई जैसे सभी फीचर देखने को मिलते है 

बूट स्पेस :-इस मैं बूट स्पेस 793 लीटर दी गई है बात करे तो इस कार की फ्रंट स्पेस की तो इसमें काफी स्पेस मिल जाता है और बात करे इस कार की पीछे की साइड स्पेस की वह भी कभी बड़ा सा स्पेस मिल जाता है जिस मैं अपना कोई भी बैग या समान रख सकते है बैक साइड मैं इसमें काफी स्पेस दिया गया है  

रेंज :-एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 575 किलोमीटर तक की है जो इस और करो से बिल्कुल अलग बनाती है 

Tasla model s price :-टेस्ला मॉडल एस की कीमत की बात कर तो इसका एक्स शोरूम प्राइस लगभग डेढ़ करोड़ तक हो सकता है जो की काफी ज्यादा है अभी तक टेस्ला के कोई ऑथराइज्ड शोरूम भारत में नहीं है अभी तक के जानकारी अनुसार टेक्स्ला अपने कारों को इंपोर्ट करके भारत में लाएगी

तो प्रिय मित्रों अभी तक इतनी ही जानकारी थी हमारे पास जैसे कुछ और जानकारी मिलेगी तो अपडेट जरूर देगे

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने