Ather in India Ather 450x Price, Range, Images, Specifications

Ather in India Ather Electric Scooter Ather 450x 

ather 450x दोस्तों सबसे पहले एक बता दू आगे आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है आज सेेेे 30 से 40 साल बाद पेट्रोल और डीजल के व्हीकल आप देखोगे ही नहीं और यह हमारे पर्यावरण के लिए अच्छी बात है  आज हम बात करने वाले है ATHer 450x की इलेक्ट्रिक स्कूटर जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं ऐसे स्कूटर की जो atherenergy कंपनी  की तरफ आता हैं ather scooter

Ather in India
Ather in India

ather electric scooter:-

Ather दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहर में अपना इंस्ट्रक्चर भी खड़ा कर रहे हैं किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले मन में एक ही सवाल आता है कि अगर बीच में कहीं चार्ज खत्म हो गया तब क्या होगा इसी प्रॉब्लम को ATHER ने सॉल्व कर दिया है जो की जगह-जगह अपना चार्जिंग स्टेशन भी लगा रहे हैं यह एक अच्छी बात है जैसे कि जब जरूरत हो तब अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज किया जा सके  
आने वाले समय में Ather India के सभी सिटी में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है जैसे कि:-

  • दिल्ली 
  • मुंबई 
  • पुणे 
  • हैदराबाद
  • अहमदाबाद
  • कोची
  • कोयंबटूर 
  • कोलकाता

और ये सब जगह पर आपको खरीदने या देखने को मिल जायेगे और इसे आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं घर बैठे बैठे है ना कितना आसान।
Ather in India
Ather in India

लुक एंड डिजाइन:- दिखने में यह काफी फ्यूचररिस्ट लगती है इतना मैं जरूर कहूंगा जब आप इसे चलाओगे तो आप इसे कंपेयर ही कर नहीं पाओगे कि पेट्रोल और डीजल और  इलेक्ट्रिक व्हीकल मै मतलब जैसे ही आप acceleration जो एकदम पिकअप मिलता है वह इस मैं काफी लाजवाब है अगर आप 120 सीसी या 150cc का स्कूटर ले ले तो उससे ज्यादा पिकअप इसके अंदर है 0 से 40 यह स्कूटर 3.3 सेकेंड मैं जाती है 
रेंज:- दोस्तों Ather यह कहना है कि ऑन पेपर 116 किलोमीटर इसकी रेंज देती है 

मोड्स :-ather के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 मोड आते हैं इको स्पोर्ट्स एंड वार्प और जो मैंने पिक अप के बारे में बताया है वह वार्प मोड मैं होता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में सबसे ज्यादा रेंज देगी और स्पोर्ट्स मोड में थोड़ा कम रेंज देगी और सबसे ज्यादा कम रेंज वार्प मोड में मिलेगा ऐसा इसलिए होता क्योंकि पिकअप बहुत ज्यादा होता है अगर पिकअप ज्यादा होगा तो रेंज कम होगी और अगर रेंज ज्यादा होगी तो पिकअप कम होगा यह तो थी सिंपल सी बात 


डैशबोर्ड:- दोस्तों डैशबोर्ड में आपको 7 इंच की टच डिस्प्ले मिल जाती है यह जो स्कूटर है इसके अंदर इतने सारे फीचर है कि पूछो मत इसके अंदर रिवर्स मोड फिचर भी दिया गया है यह फीचर पार्किंग में काम आता है जिससे यह आगे भी जाती है और पीछे भी जाती है और इसके अंदर आपको नेवीगेशन सिस्टम भी मिल जाता है जिससे कि आपको यह बता देगा की आपको किधर जाना है इसी डैशबोर्ड से आप इको मोड स्पोर्ट्स में चेंज टच कर के चेंज कर सकते है इसी टच डैशबोर्ड  से म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं तथा म्यूजिक प्ले पॉज कर सकते हैं यह सभी फीचर स्कूटर में है

चार्जिंग:- कंपनी स्कूटर के साथ आपको एक पोर्टेबल चार्जर भी देती है इस चार्जर की मदद से आप अपने स्कूटर को कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं और एक चार्जर ather कंपनी की तरफ से आपके घर पर फिट कर दिया जायेगा 

Ather ऐप :- ather के इस ऐप से पता चल जाएगा कि सबसे पास वाला चार्जिंग पॉइंट किधर है और वह बिजी है या फ्री है ये सब एप पर दिखाएगा इससे आपको काफी आसानी होगी

Ather 450x की कीमत :- ather 450 price 159000 रु है दोस्तों यह वन  टाइम कॉस्ट है इसके बाद इसमें ज्यादा कोई खर्चा नहीं होता है ना ही इस में पेट्रोल और डीजल का खर्चा होता है और ना ही इसका कोई मेंटेनेंस का खर्चा नहीं होता है तो आप इसे खरीदे तथा देख सकते हैं

                                           "धन्यवाद हमारे emoto blogs पर आने के लिए"
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने