electric car price in india 2022: इलेक्ट्रिक कार की कीमत

electric car price in india इलेक्ट्रिक कार की कीमत

2022 पूरा इलेक्ट्रिक सीजन होने वाला है हैरान हो गए ना चलो बात करते हैं इलेक्ट्रिक कार की कीमत पर कौन सी कंपनी किस कीमत पर अपने इलैक्ट्रिक कार को मार्केट मैं किस कीमत पर सेल कर रही है 

2022 में आपको बहुत सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल देखने को मिलेंगे टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा नेक्सन के सक्सेस होने के बाद अब सारे ब्रांड या कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहन को पूरे जोर शोर से बनाने में लगी है बात करें इंटरनेशनल और ग्लोबली ब्रांड जैसे कि टेक्स्ला का प्रोडक्ट आपको इंडिया में देखने को मिल सकता हैं
ज्यादातर स्टेट इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देते हैं इन पर सब्सिडी इसलिए दी जाती है क्योंकि इन को ब्रांड को प्रमोट करना होता है क्योंकि यह पर्यावरण के लिए अच्छा होता है

बात करेंगे टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार की जो या तो लॉन्च हो गई है या लांच होने वाली है जो काफी affordable होने वाली है
तो चलिए शुरू करते हैं पहली गाड़ी से जो आपको हमें सोक करने वाली है इस कार को आपने हमने सभी ने ट्रैवल करते समय रोड पर देखा होगा बल्कि हमने इस कार में ट्रेवल भी किया होगा हम बात कर रहे हैं वैगनआर की 

5- WAGON R EV :-
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इलेक्ट्रिक कार की कीमत


वैगन आर  अपना एक इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने वाला है और वैगन आर ई वी आपकी मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल भी हो सकती है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा सस्ती है और बहुत सारी चीजें भी आपको प्रोवाइड करती है 

रेंज:- तो हम इसकी रेंज की बात करें तो li ion बैट्री है इसके अंदर और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह गाड़ी 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है

चार्जिंग :-इस मैं आपको फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाएगा जो कि 40 मिनट में आपकी कार को 80 परसेंट तक की बैटरी को चार्ज कर देगी 

लुक एंड डिजाइन :-लुक और डिजाइन के बात करें तो इसका लुक वैगनआर की तरह है लेकिन यह अपग्रेडेड और फ्यूचरिस्ट वैगनआर आपको देखने को मिलेगा जैसे कि इसमें आपको इसमें बिलिक हेड लाइट मिल जाएगी
इसमें आपको बेहतरीन एंटरटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा टचस्क्रीन मिल जाएगा जो कि कार को स्मार्ट फोन से कनेक्ट करने को मिल जाएगा और इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी मिल जाएगा क्योंकि इलेक्ट्रिक कार है इसमें आपको क्लाइमेट चेंज का भी ऑप्शन मिल जाएगा

इलेक्ट्रिक कार की कीमत :-यह सबसे इंपोर्टेंट बात है इस कार की कीमत ज्यादा नहीं रखी गई है 8 से 9 लाख तक इस कार की कीमत रखी गई है स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट की सब्सिडी के कारण इसकी कीमत ₹7 लाख तक भी हो सकती है

तो यह थी हमारी पहली गाड़ी जो मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल थी जिन लोगों को compaq कार चाहिए जिन लोगों को ज्यादा मेंटेनेंस का खर्च नहीं चाइए मेरे हिसाब से वैगनआर उनके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है

4- TATA -Altroz ev:
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इलेक्ट्रिक कार की कीमत

 टाटा की नेक्सों जो इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा ने पहले ही लांच कर कर दी थी वह काफी ज्यादा सक्सेसफुल हुई थी लोगों ने उसे काफी ज्यादा पसंद किया था क्योंकि उनके बजट में आती थी इलेक्ट्रिक व्हीकल थी ज्यादा पैसे खर्चा नहीं करवाई थी थी उसका मेंटेन जो था वह काम था कुल मिला के यह बेहतरीन कामयाब इलेक्ट्रिक व्हीकल थी इसी के कारण टाटा का मनोबल और बढ़ा अब वह अपना नया एक और प्रोडक्ट लेकर आने वाला है इस गाड़ी में अभी आपको सेम 30.2 किलोवॉट Nexon वाला इंजन देखने को मिलता है

रेंज;-यह इलेक्ट्रिक कार एक  बार फुल चार्ज हो जाने पर 300 किलोमीटर की तक की रेंज देगा 

चार्जिंग टाइम;-चार्जिंग की बात कर रहे तो इसमें भी आप को  फास्ट चार्जर देखने मिलता है 
और यह 1 घंटे के अंदर 80 परसेंट बैटरी चार्ज कर देता है और यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव है 

लुक एंड डिजाइन :-लुक  एंड डिजाइन बाय यह गाड़ी बहुत अच्छी लग रही है यह गाड़ी बहुत ही आकर्षक लगती है और यह थोड़ी कंपैक्ट कार है इसे कहीं पर भी आप लेकर जा सकते हो कोई प्रॉब्लम होने वाली नहीं है 


इलेक्ट्रिक कार की कीमत :-इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11 लाख से 13 लाख तक की हो सकती है 
टाटा Altroz आप लिए बेहतरीन गाड़ी हो सकती है क्योंकि इससे पहले जो गाड़ी थी टटा नेक्सोन वह भी successful गाड़ी रही है और लोगों ने उसे काफी ज्यादा पसंद किया है और दूसरी जो गाड़ी उनकी आने वाली है वह और भी ज्यादा एडवांस होने वाली है 

3 MAHINDRA E-XUV 300 :-
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इलेक्ट्रिक कार की कीमत

महिंद्रा की यहां गाड़ी दो वेरिएंट में आएगी एक लो रेंज मैं आएगी और एक हाई रेंज में आएगी 

रेंज :- महिंद्रा कार इलेक्ट्रिक लो रेंज वाली कार 350 किलोमीटर तक की रेंज देगी एक सिंगल चार्ज में
इसका जो हाई रेंज वाला है वह 400 किलोमीटर तक की रेंज देगी एक सिंगल चार्ज में 

लुक एंड डिजाइन:-इसने आपको बेहतरीन लुक एंड डिजाइन मिल जाता है 


इलेक्ट्रिक कार की कीमत:-महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 लाख तक हो सकती है हालांकि अभी कीमत डिसाइड नहीं किया गया लेकिन इसी के आसपास हो सकती है तो आप लोग इसे देख सकते हो

2 EKUV 100 :-
इलेक्ट्रिक कार कीमत
इलेक्ट्रिक कार की कीमत

यह इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार है इसमे में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर इंजन लगा है 
54ps मैक्सिमम पावर के साथ आता है इसका मैक्सिमम टॉर्क 120 एनएम है

लुक एंड डिजाइन :-लुक एंड डिजाइन मैं यहां कार कभी फ्यूचरिस्टिक लगती है इसमें आपको cooling फ्री केबिन का ऑप्शन दिया जाता है इसमें इंटरटेनमेंट सिस्टम बहुत बढ़िया मिल जाता है इसमें जो सारी चीजें एक बढ़िया गाड़ी में होनी चाहिए वह सभी मिल जाते हैं

रेंज :-इस गाड़ी का रेंज 150 किलोमीटर एक सिंगल चार्ज में देती है

इलेक्ट्रिक कार की कीमत :-इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत अराउंड ₹825000 है 

1- RENAULT EWID EV :-
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इस गाड़ी को इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने टेक्स्ला किलर बोला है यह इलेक्ट्रिक कार काफी कॉन्पैक्ट साइज की होने वाली है यह कार काफी अफॉर्डेबल कार है इसमें जितने भी फीर मिलते हैं
वह महंगी गाड़ियों में मिलते हैं लेकिन रेनॉल्ट आपको यह अफॉर्डेबल प्राइस में दे रही है यह एक इलेक्ट्रिक कार है 
अगर इंजन की बात करें तो मैक्सिमम पावर 44–54ps  देती है वही इसका मैक्सिमम टॉर्क 128 एन एम का है वही बैटरी की बात करें तो 26.8 किलो वॉट इस में बैटरी पैक लगी है तो यह एक छोटी गाड़ी के लिए बढ़िया पावर है 

रेंज :-यह इलेक्ट्रिक गाड़ी एक बार चार्ज हो जाने पर 271 किलोमीटर की रेंज देती है एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 

चार्जिग :-टाइम यह गाड़ी की बैटरी 50 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है

इलेक्ट्रिक कार की कीमत :-अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह कार आपको अराउंड 1000000 ₹ तक की मिल सकती है इस कीमत पर आपको यहां बढ़िया कार मिल जाएगी जिसमें आप की रेंज भी ज्यादा है

तो यहा थी हमारी आज की 5 मोस्ट अफॉर्डेबल गाड़ियां और इनकी कीमत जो  2021 आपको रोड पर दिखने वाली हैं 

आगे भी बहुत सारे ऑप्शन आने वाले हैं जैसे कि टेक्स्ला मॉडल 3 जैसे गाड़ी आने वाली है जो कि ₹600000 तक के आसपास तक की होगी इसके अलावा आपकी ऑडी की भी इलेक्ट्रॉनिक कार लांच होने वाली है जो कि एक डेढ़ करोड़ की कार होने वाली है यह तो हो गया कि हाय एंड अफॉर्डेबल का कार 

"धन्यवाद हमारे emoto blogs पर आने के लिए"
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने