ola electric scooter: 2021

Ola electric scooter detail

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से सब कुछ चेंज होने वाला है ola india मैं अपना चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड करने वाले हैं जहां तक बात करते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इन पर सब्सिडी भी दी जाती है और वही ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्पीड और रेंज भी कमाल की मिलती है 

आज मैं सब कुछ बताने वाला हु ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्यों लोग इसके लिए ज्यादा इंटरेस्टेड हैं
 
image by googal
ola electric scooter 2021

कलर वैरीअंट:-ओला कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर वेरिएंट में आने वाला है जिससे कि लोग अपने मनपसंद का कलर पसंद कर सकते हैं
  • लुक एंड डिजाइन :-ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन बहुत ही ज्यादा स्लीक डिजाइन है
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज :-ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर तक होने वाली है यहां अभी तक की जानकारी के अनुसार था इसकी रेंज ज्यादा भी हो सकती है
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट :-ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में आने वाली है
Ola s1 pro :-ola S1 pro  इसकी रेंज सबसे ज्यादा होने वाली है

Ola S1  :-ola S1 फिर इसकी रेंज ज्यादा होने वाली है

Ola S ola s मैं सबसे कम रेंज होने वाली है
  • टॉप स्पीड :-अभी तक की जानकारी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसकी टॉप स्पीड 90 से 100 किलोमीटर तक होने वाली है
  • चार्जिग टाइम :-अब तक के खबरों के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 मिनट चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक चल जाएगी ओला इंडिया में बहुत सारे शहरों में अपने चार्जिंग पॉइंट से खोलने वाला है चार्जिंग के मामले में यहां बहुत ही फास्ट है
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर :-ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3–6 किलोवॉट तक की मोटर पावर लगी है 
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डैशबोर्ड:- इसमें आपको 7 इंच की टच डिजिटल डिस्पले मिल जाती है इस इसकी मदद से टोटल किलोमीटर, रेंज ,नेविगेशन मैप , टोटल जानकारी मिल जाती है स्कूटर कितनी चली है कितनी रेंज दे रही है और कितनी बैटरी बची है यह सारी जानकारी मिल जाती है ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी फीचर है
अतिरिक्त जानकारी :-ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप घर बैठे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं ₹500 देकर एक जानकारी के अनुसार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 घंटे के अंदर 100000 लोगों ने बुक कर दिया था ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर का दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट तमिलनाडु में है इस प्लांट में एक करोड़ स्कूटर 1 साल में बनेंगे ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्री बुक करने के बाद ओला उन्हें अपने स्कूटर को डोर टू डोर डिलिवरी करेगे इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन ओला अपने स्कूटर की सर्विसिंग डोर टू डोर सर्विसिंग करेगी
                   "धन्यवाद हमारे emoto blogs पर आने के लिए"

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने