Bajaj Chetak electric scooter range spec

Bajaj Chetak electric scooter डीटेल हिंदी मैं 

दोस्तो आज हम बात करने वाले है ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो बजाज की तरफ से आता है

सबसे पहले बात करते इसकी लुक एंड डिजाइन की और प्राइस, कीमत ,रेंज , कुल मिलाकर बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास है इस पर बात करेंगे


Bajaj Chetak electric scooter




लुक एंड डिजाइन :-देखने मैं बजाज का इलैक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी ट्रेडिशनल लगता है और इसमें आपको एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है इसमें आपको 12 इंची के अलाइव विल्स देखने को मिल जाएंगे कहने का मतलब यह है कि इसमें आपको 12 इंची के टायर देखने को मिल जाएंगे जोकि ट्यूबलेस टायर होने वाले हैं फ्रंट साइड में आपको डिस ब्रेक देखने को मिल जाएगा बैक साइड के टायर की बात करें तो यहां भी आपको ट्यूबलेस टायर और यह भी डिस ब्रेक के साथ मिल जाएंगे बजाज की इस स्कूटर में 2 लोगों के बैठने की जगह आराम से बन जाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की वजह से इसमें ग्रीन नंबर प्लेट दिया गया है  बूट स्पेस के अंदर इसमें एलईडी लाइट  दी गई है जगह-जगह स्कूटर में चेतक की ब्रांडिंग दी जाती है

डिस्प्ले :इसकी डिस्प्ले में  आपको रेंज, बैटरी स्टेटस और चार्जिंग स्टेटस ,स्पीड ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जैसे फीचर देखने को मिलेंगे

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर: स्कूटर में आपको ड्राइव मोड रिवर्स मोड इको स्पोर्ट  मिल जाते हैं

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर :-बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4080 वॉट की मोटर लगी है जोकि किलोवॉट मैं 4.08 के करीब करीब होता है जिससे की यह 16 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है

मोड्स :बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो मोड दिए जाते हैं इको मोड और स्पोर्ट्स मोड

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी: बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलोवाट आवर की बैटरी लगी हुई है

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर वेरिएंट :-बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में आता है यानी कि बजाज का यह  स्कूटर 6 कलरों के साथ आता है जिससे कि आप अपने मनपसंद के कलर के स्कूटर को ले सकेंगे

बजाज इलैक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट :बजाज का इलेक्ट्रिक  स्कूटर दो वेरिएंट में  आता है अर्बन और प्रीमियम

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड :-बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है

read more-Top 5 electric bike in india 2021 hindi mai 

read more-Electric vehicles in india 

रेंज :-इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो 90 किलोमीटर की रेंज दे देती है यह स्कूटर

वारंटी:- इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी लगभग मिल जाती है

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत :-बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर जोकि दो वेरिएंट में आता है इसके दोनों ही वेरेंट के अलग-अलग कीमत है प्रीमियम वर्जन की कीमत ₹126000 है और अर्बन की कीमत ₹121000 है यह भारत के अलग-अलग सिटी के हिसाब से चेंज और अलग-अलग भी हो सकती हैं 

read more-Ather in India Ather 450x

read more-ola electric scooter: 2021

read more-TVs iqube

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने